मोबाइल से ग्राफिक्स डिजाइन कैसे करें
अपने Social Media Post के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तो मैं कार्तिक जायसवाल अपने इस ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूं दोस्तों आज हम मोबाइल से ग्राफिक्स डिजाइन कैसे करें इस पर यह पूरा लेख लिख रहा हूं।
वैसे तो बहुत से एप्लिकेशन आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेगा जहां पर आप ग्राफिक्स design सीख सकते हो पर जो मैं यहां पर बताऊंगा उन Apps/Websites का उपयोग 90% डिजाइनर/Social Media Influencer करते हैं और प्रो क्वालिटी के ग्राफिक्स क्रिएट बनने के लिए करते हैं ।
ऐप्स को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो
- Pixellab
- Canva
ऊपर दिए गए दोनो टूल्स का उपयोग से आप बेस्ट HD Quality के ग्राफिक्स बना सकते हो।
इन दोनो टूल्स की पूरी जानकारी
Pixellab -
यह एक ग्राफिक्स डिज़ाइन एप्लिकेशन है
दोस्तों यह एप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा आप चाहो तो उपर डाउनलोड के बटन पर टैब करके डाउनलोड कर सकते हो।
आप प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हो यह आपको मिल जायेगा।
- पिक्सलेब बिल्कुल फ्री एप है।
- इसमें आपको हर फीचर मिल जायेगा जो एक ग्राफिक्स डिजाइनर की आवश्यकता होती है।
- इसमें आप flyer, Banner, Poster, Social Media Post और अन्य ग्राफिक्स आसानी से क्रिएट कर सकते हो।
- यह ऑफलाइन में भी वर्क करती है।
- इसपर आप प्रोफेशनल लोगोस भी क्रिएट कर सकते हो।
- इसमें आप Plp file बनाकर उसको किसी अन्य मोबाइल पर एडिट कर सकते हो।
- यहां पर कुछ टेम्पलेट भी आपको मिल जायेगा।
थंबनेल कैसे बनाएं
दोस्तो अब हमने टूल्स/एप्स के बारे में तो जान लिया अब हम इस पर कैसे क्रिएट करते है वो देखने वाले हैं। पिक्सेलैब पर हम एक सामान्य सा थंबनेल बना कर देखने वाले है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स के द्वारा मैं आपको एक थंबनेल का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा हूं
स्टेप - 1 एप का इंटरफेस आपको कुछ इसप्रकार दिखेगा
 |
| Screen Shot |
 |
| Edit by Blogger |
<<App IconInterface>>>
आसान इंटरफेस है इसको समझना बहुत आसान है। थंबनेल के लिए आप नीचे वीडियो को देख सकते हो।
इस तरह से आप थंबनेल बना सकते हो।
2. Canva
इसी प्रकार एक और tool जिसका नाम Canva है
Canva एक ऑनलाइन ग्राफिक्स डिजाइन वेबसाइट है जहां पर आपको बहुत सारे टेम्पलेट मिल जायेगे जिसे आप अपने अनुसार कॉस्टमाइजेशन कर सकते हैं।
Canva क्या है?
Canva एक ग्राफिक्स डिजाइनर वेबसाइट है जहां से आप अपने social media के लिए बेहतरीन ग्राफिक्स बना सकते हैं। जिसप्रकार फोटोशॉप, कोरल ड्रा जैसे ग्राफिक्स डिजाइनर सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में ग्राफिक्स करने के लिए होते हैं, ठीक इसी प्रकार Canva एक वेबसाइट है, जिसका उपयोग आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनो में कर सकते हैं।
Canva का layout कुछ इस तरह दिखता है
Canva में किस प्रकार का ग्राफिक डिजाइन बनाए जाते हैं?
Canva में हर तरह के ग्राफिक्स जैसे:- Book Cover, T-shirt Art, Social Media Post, Wishes Post, Festival Post, Birthday, Envelope,
Visiting Card, Instagram Facebook Pinterest YouTube के लिए Trending Post
Etc. बनाएं जा सकते हैं यदि आप ग्राफिक्स डिजाइन सीखना चाहते हैं तो यूट्यूब बेस्ट प्लेटफार्म हो सकता है जिससे आप विडियोज के माध्यम से सीख सकते है।
आप इस ब्लॉग के माध्यम से भी सीख सकते हैं।
Canva से पैसे कैसे कमाएं?
कनवा से पैसे कमाने का एक पापुलर तरीका काफी प्रचलित है उसके लिए उसके पहले आपको कनवा को अच्छे से सीखना होगा। कनवा के सारे टूल्स को अच्छे से जानना होगा॰ साथ ही और कुछ जरूरी चिजो जैसे कलर कॉम्बिनेशन, फोंट्स, ग्राफिक्स टाइप, लोगोस टाइप इन छोटी छोटी कुछ बदलाव करके अपने कंटैंट को अच्छा बनने की कोशिश करनी होगी ।
canva से पैसे कमाने के लिए क्या करें
कनवा से पियसे कमाने के लिए आप freelance कर सकते है अब आप सोच रहे होंगे की यह Freelance क्या है freelance मतलब की आप अपने ग्राफिक्स स्किलल के जरिये दूसरों का कम कर सकते है
freelance वह होता है जैसे आप के पास एक बहुत ही पापुलर स्किलल है graphicsडिज़ाइन और इससे घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को बहुत सारे फ्रीलैंस वैबसाइट पर आपको अपनी प्रोफ़ाइल बनानी होगी और अपने कुछ अच्छे कंटैंट और sarvice शुरू मे फ्री मे कुछ Costomer को देना होगा उसके बाद आपके काम पसंद आने पर उनसे feeedback ले सकते है और रेटिंग के लिए बोल सकते हैं इससे आपके पास और कोस्टोमर Attrrect होगे
उसके बाद आप अपनी services को paid कर सकते हैं शुरू मे आपको थोड़े कम प्राइस रखनी है जब आपकी services आपके costomer को पसंद आने लगे तो आपको प्राइस को बढ़ा सकते हैं।
कुछ Websites जहां आप अपना प्रोफ़ाइल बना सकते है ।
महीने की मोटी रकम बना सकते हैं
Canva Tool को आप यूट्यूब पर फ्री में सीख सकते हैं।
ग्राफिक्स डिजाइन से जुड़ी सावधानियां
1 डिजाइन बनाते समय ग्राफिक डिजाइन बनाते समय क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें टेक्स्ट और कलर हमेशा अच्छा दिखाई दे उसमें धुंधलापन नहीं आना चाहिए नहीं तो आपकी पूरी ग्राफिक डिजाइन खराब हो जाएगी और आपका कस्टमर उसे पसंद नहीं करेगा
2 Use HD Quality Elements
आपको अच्छे-अच्छे एलिमेंट और अच्छे से Fonts,Png का use करना है कलर कॉन्बिनेशन पर विशेष ध्यान देना जरूरी है तभी आप एक अच्छा और यूनिक डिजाइन बना पाएंगे
3. कस्टमर की Need को समझें ।
कस्टमर आपसे कैसा ग्राफिक बनाना चाहता है उनसे अच्छे से आप पहले पूछ लें उनसे कलर कॉन्बिनेशन के बारे में अवश्य से पूछ ले क्योंकि उनको कौन सा कलर में उनके लिए ग्राफिक बनाना है।
4 Ask Brand Colour and Font
यह अवश्य से पूछ ले कि उनके जो ब्रांड है उसका कलर क्या है उसका फोंट क्या है इसे आपको भी उनके लिए ग्राफिक्स बनाने में आसानी होगी।
5 Multiple Times Editable
आपको Costomer के According ही काम करना होता है आपके बनाएं ग्राफिक्स पसंद नहीं आए तो दोबारा फिर से नए सिरे से बनाना होता है।