Html क्या है और कैसे काम करता है?

 


Html क्या है? और कैसे काम करता है?

html क्या है, और कैसे काम करता है?

एचटीएमएल का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप (Hypertext Markup Language) लैंग्वेज है, जिसका इस्तेमाल वेब पेज को बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग वेब एप्लीकेशन बनाने के लिए भी किया जाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो एचटीएमएल एक कंप्यूटर भाषा है, जिसका इस्तेमाल वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है। html बहुत ही सरल भाषा है, इसे हम बहुत कम समय में आसानी से सीख सकते हैं। Html  में वेब पेज के स्ट्रक्चर को (Discribe) परिभाषित करता है।

एचटीएमएल में बहुत सारे Tags होते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने वेब पेज को आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।

Html वेब ब्राउज़र को यह बताता है की वेब पेज में मौजूद कंटेंट को किस प्रकार दिखाना है एचटीएमएल में हम CSS का इस्तेमाल करके आकर्षक और सुंदर वेबसाइट बना सकते हैं और इसमें हम Javascipt का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

एचटीएमएल कोड को लिखने के लिए किसी विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती इसके लिए हमें नोटपैड और वेब ब्राउज़र की जरूरत होती है जो कि हमारे कंप्यूटर पर पहले से मौजूद होते हैं।

एचटीएमएल को सन 1991 में टीम बर्नर्स ली ने विकसित किया था।

एचटीएमएल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, इसलिए यह सबसे प्रसिद्ध लैंग्वेज है।

इस भाषा को एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं माना जाता क्योंकि यह डायनेमिक वेब पेज डिजाइन करने में सक्षम नहीं होती इसका उपयोग करके हम केवल स्टैटिक वेब पेज को ही बना सकते हैं इस भाषा का उपयोग करके दो या दो से अधिक वेब पेज को आपस में जोड़ा जा सकता है एचटीएमएल को हाइपरटेक्स्ट और मार्कअप लैंग्वेज को आपस में मिलाकर बनाया गया है।

Html Tag क्या होता है?

एचटीएमएल(html) में वेब प्रोग्रामिंग के लिए प्रयुक्त विभिन्न कमांडो को ही html के तत्व (Element) कहते हैं जो की बनाए जाने वाले डॉक्यूमेंट के विभिन्न हिस्सों की संरचना तथा व्यवहार को परिभाषित करते हैं। प्रत्येक एचटीएमएल अवयव का एक आरंभिक टैग (tag) होता है एवं दूसरा अंत टैग (End tag) दोनों टैग एक जैसे होते हैं तथा <> के मध्य में लिखे जाते हैं। बस अंत तक एक श्लेष (/)से आरंभ होता है

एचटीएमएल Tags की एक श्रृंखला है वह आपके वेब पेज को डिजाइन करने में आपकी सहायता करते हैं एचटीएमएल में चार आवश्यक Tag ये है जिसके बिना html का structure बनाना संभव ही नहीं है।जो इस प्रकार हैं:

एचटीएमएल में कितने टैग होते हैं?

नवीनतम एचटीएमएल संस्करण एचटीएमएल 5.2 में 142 एचटीएमएल टैग है। किसी भी एचटीएमएल कोड में केवल 115 Tag कार्यात्मक और प्रयोग करने योग्य माने जाते हैं यह Tag एचटीएमएल तत्व की शुरुआत और अंत को दर्शाते हैं जो वेब पेज की संरचना को परिभाषित करने के लिए DOM के भीतर एक नोट के रूप में कार्य करता है।

चार बेसिक अति महत्वपूर्ण एचटीएमएल Tags क्या है?

जो भी कंटेंट होता है, वह आरंभिक tag और अंतिम tag के बीच में होता है। 

Html को लिखने के लिए को लिखने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर उपयोग में लें?

html कोड को लिखने के लिए आप अपने कंप्यूटर में नोटपैड या Sublime Editor का Use कर सकते हैं इसके अलावा और भी एडिटर होते हैं जिसका Use करके आप एचटीएमएल को लिख सकते हैं। html code को लिखने के बाद .html formet में Save करें तभी आपका html, ब्राउज़र पर Show होगा।

यहां पर हम एक उदाहरण से समझते है html का का कोड लिखकर कर बताता हूं


html code
sublime


इतना हो जाने के बाद अब save करते है जहां पर भी save करना है location Set करें और .html formet में Save करें उसके बाद आपको जो अभी आपने save किया है उसे Open करें उसका व्यू कुछ ऐसा दिखेगा।

google chorme
Picture: chorme screenshot

html मे और भी बहुत सारे Tag होते हैं जिसको यहाँ बता पाना संभव नही है क्योंकि ब्लॉग बड़ी हो जाएगी और आपको समझ मे नहीं आएगा बाकी के Tag के बारे में हम अगली ब्लॉग मे अच्छे से बात करेंगे 

सारांश :-  html एक वेब पेज को बनाने का एक markup लैड्ग्वेज है, चाहे वह नोट पेड हो या Sublime एडिटर दोनों में html code लिखने के बाद name॰html फॉर्मेट मे सेव करने के बाद जब उस फोंल्डर मे जाकर फ़ाइल को open करने पर brouser मे open\ होगा और  उपर दिखये गए picture के समान  दिखाई देगा। यहाँ पर मैं सिर्फ नॉर्मल हैलो वर्ल्ड को ही बताया हूँ इसमे मैंने अभीतक CSS और जावा स्क्रिप्ट का use ही नहीं किया हूँ आगे आने वाले ब्लॉग में हम और भी चिजे एचटीएमएल के बारे मे सीखेंगे

आप इसे सीखकर अपना एक वेबसाइट बना सकते हैं आप दूसरों के लिए भी बना सकते है अपना इनकम सोर्स भी बना सकते हैं इससे सीखकर आप सरकारी जॉब में प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की जॉब कर सकते हैं।

आप हमरे टेलेग्राम में जुड़ जाए बाकी की अपडेट आपको वहाँ मिलता रहेगा 



Blog में बताई गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट में बताएं और हमे कुछ सुधार का मौका प्रदान करें धन्यवाद दोस्त! 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने