एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे करें

आज लोग पार्टटाइम करके जितना कमा रहे है उतना शायद  govt जॉब में नहीं कमा सकते तो दोस्त आज हम आपको पार्ट टाइम कमाई का एक जरिया यानी की मार्केटिंग के बारे में बताने वाले है जिसे affiliate marketing कहते हैं:+

Affiliate Marketing  क्या है?

ऑनलाइन सामान बेचने वाली बड़ी - बड़ी e-comerse कंपनिया( जैसे :- फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील ) अपने समानो की बिक्री के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है इस प्रोग्राम में जो भाग लेते है उनको समान बिक्री पर कमीशन देती है उसी कमीशन से affiliate marketing से जुड़े व्यक्ति का इनकम बनती है सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन होता है इसे ही एफिलिएट मार्केटिक कहते हैं।

Affiliate marketing  के कितने प्रकार के होते  हैं?
मेरी समझ में एफिलिएट मार्केटिंग  दो प्रकार के होते है :-

1. Physical Affiliate Marketing
2. Digital Affiliate Marketing

1. Physical Affiliate Marketing

Physical यानि वास्तविक जीवन में use होने वाले प्रोडक्ट को कहा जाता है तो यहां पर कोई भी एक Physical affiliate program से जुड़ते हो उसके बाद  उसके प्रोडक्ट्स में अपनी कैटेगरी का चुनाव करना होगा उसी  से संबंधित सामानों को प्रमोट करना होता है  यानी यह प्रोडक्ट जो खरीदेगा वह डेली लाइफ में भी इसका यूज का सकेगा और जो उसे।


2. Digital  Affiliate Marketing

Digital  का मतलब तो आप जानते हो होंगे जिसे हम फिजिकली तौर पर छूकर नही देख सकते या कहा जाए ऑनलाइन प्रोडक्ट मोबाइल - से - मोबाईल में आसानी से transfer  किया जा सके  जैसे ऑनलाइन कोर्स या  सॉफ्टवेयर  को ऑनलाइन सेल कर  अर्निग की जाती है उसे ही डिजिटल affiliate marketing कहते हैं


Product को sell करने के लिए कौन कौन से माध्यम है?

आज इस दौर में प्रोडक्ट प्रमोट करने के बहुत से साधन है
जैसे हमारे social media (whatsapp, instagram, facebook) से आप प्रमोट कर सकते हो या फिर आज अपना  उस  प्रोडक्ट के बारे में छोटा सा ब्लॉग आर्टिकल लिख कर उसे आप प्रमोट कर सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए  कितना Qualification होना जरूरी है?
Affiliate marketing के लिए आप 10 पास हो या 12 पास इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कितना क्लास पढ़े है

Affiliate marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Affiliate marketing से  कितना कमाया जा सकता है यह fixed नहीं हैंपर मैं इतना बता सकता हूं की एक बार जब अर्निग स्टार्ट हो जाती है तो वह रुकती नहीं है?

Affiliate ज्वाइनिग फीस कितना होता है?

Product affiliate में ज्वाइनिंग फीस फ्री होता है और वही जो डिजिटल affiliate में कुछ फीस देकर ज्वाइन हो सकते हो लेकिन मैं ये भी आपको बता देना चाहता हु की  जितनी इनकम डिजिटल affiliate में होती है शायद उतना  प्रोडक्ट affiliate में नहीं होता है। लेकिन प्रॉफिट दोनो में है।


कौन कौन से Affiliate Program हैं जो अभी Market में चल रहे हैं? जो बिल्कुल फ्री  है

V Commission
Amazon
Snepdeal
Flipkart
Etc.


Affiliate Marketing में पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते है

स्टेप - 1  किसी भी एक Affiliate Program से जुड़ना

स्टेप - 2  जिस भी प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते है उस कैटेगरी का चुनाव करना

स्टेप - 3  ब्लॉग या यूट्यूब विडियोज से उस प्रोडक्ट को  प्रमोट करना ।


Conclusion:- 
हमने इस ब्लॉग में affiliate marketing के बारे में जाना मैं आशा करता हूं कि मैंने आपको जो बताया आपकी समझ में आया होगा यदि आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कॉमेंट कर सकते है मैं आपको उसका उत्तर अवश्य दूंगा।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने