टेलीग्राम को 2013 में दो भाइयों निकोलाई और पावेल डुरोव द्वारा लॉन्च किया गया था। निकोलाई ने MTProto Protocol को बनाया जो मैसेजिंग ऐप्प का आधार है और उनके भाई पावेल ने Digital Fortress fund जिसमें Axel Neff भी पार्टनर थे, के द्वारा app building के लिए financial support किया।
इन दोनों ने टेलीग्राम से पहले Russian सोशल नेटवर्क VK बनाया था जिसे इन्होंने Mail.ru Group के लेने के बाद छोड़ दिया।
टेलीग्राम को सबसे पहले IOS के लिए लॉन्च किया गया था और बाद में एंड्राइड के लिए लॉन्च किया।
टेलीग्राम रूस का ऐप्प है लेकिन वहां के IT Rules के चलते टेलीग्राम टीम को दुबई शिफ्ट होना पड़ा। दुबई से पहले इन्होंने बर्लिन, लन्दन समेत कई जगहों पर अपने ऑफिस को रखा था।
कई बार सोशल मीडिया पर यह अफवाह फ़ैल चुकी है कि टेलीग्राम इंडिया का application है और सब लोगों को इसे सपोर्ट करने के लिए व्हाट्सअप्प का use करना बंद कर देना चाहिए। इससे लोगों ने यह जानने की कोशिश की कि
टेलीग्राम किस देश का है?
हम आपको बता देते है कि टेलीग्राम भारत का app नहीं है। यह रूस का है और इनका मुख्यालय दुबई में है यानि टेलीग्राम को दुबई से ऑपरेट किया जाता है।
अत: टेलीग्राम का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है लेकिन अपनी सर्विस से इसने लोगों के बीच कम समय में बहुत पॉपुलैरिटी पाई है। इंडिया में लोगों के इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन अब यह यहाँ भी पॉपुलर हो रहा है और लगातार यूज़र्स बढ़ रहे है।
इसको बने हुए 8-9 साल ही हुए हैं और Papularity के मामले में बड़े बड़े ऐप को पीछे छोड़ दिया है।
टेलीग्राम का use कैसे करें?
Telegram को Open करने के बाद Start Messaging पर क्लिक करें.
Telegram App के कुछ Security Features
जैसे की मैंने पहले ही आपको टेलीग्राम App के कुछ features के विषय में बता ही चूका हूँ फिर भी चलिए जानते हैं इसके दुसरे कुछ important security features के बारे में. इससे आपको ये पता चल जायेगा की क्यूँ Telegram Messanger इतना secure app है.
1. Secret Chat :- इसमें secret chat की सुविधा होती है, जहाँ पर आप अपने chats को destroy कर सकते हैं जब आपकी conversation समाप्त हो जाये तब और अगर आप चाहे तो इन्हें automatically delete भी कर सकते हो जिसके लिए आपको एक time set करना होता है.
2. Encryption :- जहाँ दुसरे messaging apps में encryption के 2 layers ही होते हैं वहीँ Telegram में 3 layer के encryption होते हैं जो की इसे दूसरों की तुलना में ज्यादा secure बनाती है.
3. Password :- आप यहाँ इस App पर password set कर सकते हैं.
4. Protocol :- Telegram MTProto protocol का इस्तमाल करती है अपने users के data को encrypt करने के लिए.
5. Multiple Devices में एक साथ इसका इस्तमाल किया जा सकता है.
6. इसके अलावा इसमें ऐसे बहुत से दुसरे features है जैसे की Cloud data storageऔर end-to-end encryption by request इत्यदि.
Telegram से संबंधित Q&A :-
Telegram पर ग्रुप & चैनल कैसे बनाएं?
चलिए तो सीखते हैं टेलीग्राम groups और channel बनाना तो इसके लिए आपको टेलीग्राम ओपन करना होगा
Step 1 उसके बाद आपको पेन का आइकन आपको दिखाई दे रहा होगा उसे आपको क्लिक करना है।
Step 2 आपको दूसरे नंबर पर जो मोबाइल फ्रेम है उसके जैसा आपको इन्टरफेस आपको दिखाई देता है अब आपको वहां पर *New Group* के Option को क्लिक करना है।
Step 3 आपके जो भी कान्टेकट में है उसे आपको Select कर लेना है और ग्रुप बना लेना है तो अब आपका ग्रुप बन गया है।
Channel बनाने के लिए आपको
Step 4 आपको दूसरे नंबर पर जो मोबाइल फ्रेम है उसके जैसा आपको इन्टरफेस आपको दिखाई देता है अब आपको वहां पर *New Channel* के Option को क्लिक करना है।
Step 5 channel का नाम और Description को लिख लेना है और अपने contact के कुछ लोगों को चैनल में Join कर लेना है Right या save कर लेना है अब बस आपका चैनल Create हो जाएगा ।
तो दोस्त मैंने जो ऊपर के लेख में जिन स्टेप्स को फालो करने के लिए बताया है मैं आशा करता हूं कि आप इन Steps को फालो करके ग्रुप और चैनल Create कर पाएंगे।
Channel या Group बनाने के करता Benefit हैं?
जब आपके चैनल या ग्रुप पर अधिक से अधिक Subscribers/Members हो जाने पर हो जाते हैं तो बड़े-बड़े कंपनी या युटुब चैनल अपना प्रमोशन कराने के लिए आपसे कांटेक्ट करती है और उसके पैसे आपको देती है तो इस प्रकार दोस्तों आप ग्रुप या चैनल बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं।
Telegram पर अपना मोबाइल नम्बर कैसे छुपाएं?
Telegram पर अपना मोबाइल नम्बर छुपाना आपकी Security का एक हिस्सा है दोस्तों आज के लोग थोड़ा Extraordinary हो गये हैं किसी का भी नंबर कहीं से ढूंढ कर मेसेज कर देते हैं इसी को ध्यान ्् में रखते हुए टेलीग्राम लगातार कुछ न कुछ सेक्युरिटी फिचर ला रहे हैं।
मोबाइल नम्बर छुपाना चाहते हो तो नीचे स्टेप्स को फालो कीजिए
1. सबसे पहले आपको telegram के home screen पर 3 लाइन आप्शन पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद Setting पर क्लिक करना है ।
3. उसके बाद Privacy and Security पर आपको क्लिक कर देना है।
4. उसके बाद Phone Number का आप्शन पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद यहां पर आपको Nobody select कर लीजिए
Finely आपका नंबर छिप गया अब कोई आपके नंबर को चुरा नहीं सकता ।
6) Slow Mode :- यह इस एप का एक मजेदार feature है, जहाँ आप अपने ग्रुप में slow Mode का इस्तेमाल करके 1 Minute का interval सेट कर सकते हैं। अर्थात Group के members एक minute में केवल एक message भेज सकते हैं।
यह ब्लॉग परिवर्तन शील रहेगा समय के साथ बदलाव होता रहेगा।
Pc पर telegram कैसे चलाएं?
Telegram पर 2 step verification code कैसे लगाएं?
Telegram पर Security Lock कैसे लगाएं?
Telegram पर Night mod on कैसे करें?
Telegram के New Translete Feature का use कैसे करें?
