![]() |
| Picture source: Google |
Telegram 5 Best tips and tricks in 2023
Telegram
दोस्तो जब मैसेजिंग ऐप की बात कि जाती है तो सबके दिमाग में जिस दो ऐप का नाम सबसे पहले आता है वह है व्हाट्सएप और टेलीग्राम । व्हाट्सएप और टेलीग्राम ये दोनो ऐप ने अपनी प्रसिद्धि हासिल की है की यदि छोटे बच्चे से भी पूछा जाए तो व्हाट्सएप तो कहेगा ही हम यहां पर जिस ऐप का विस्तृत वर्णन करने वाले है उसका नाम है टेलीग्राम
टेलीग्राम अपने आप में एक बहुत बड़ा और प्रचलित ऐप है जिसका उपयोग अक्सर लोग webseries और लेटेस्ट रिलीज़ फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए करते ही हैं और बात जब इसकी स्टोरेज की करें तो मुझे सबसे खास बात यह लगती है की इसमें यदि कोई भी इमेज या वीडियो अपने डाउनलोड किया और बायमिस्टेक आपके फोन के स्टोरेज से कट गया तो आप टेलीग्राम पर जाकर उसे फिर से डाउनलोड कर सकते हो जिसे हम क्लाउड स्टोर कहते है मतलब की एक ऐसा की एक सर्वर है उसमे हमारा सारा कुछ सर्वर में एकत्र रहता है बताने को तो बहुत सी बाते है फिर भी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स नीचे बता रहे हैं।
Telegram 5 Best Tips and Tricks
काफी उपयोगी और मजेदार टिप्स और ट्रिक्स जो आपको काफी पसंद आने वाली है और हां आपको कुछ बॉन्यूसेस टिप्स भी देने वाले है तो ब्लॉग को पूरा पढ़िए
चलिए हम यहां से अपनी ट्रिक एंड टिप्स की शुरुआत करते है:-
टिप्स नंबर 1 :- एक साथ मल्टीपल डिवाइस लॉगिन एंड एक साथ मल्टीपल अकाउंट्स
Telegram Open > left Side > Three Line > आपके पहली प्रोफाइल के नीचे Plus sign > Other Number se login
टेलीग्राम की ये Feature काफी दिलचस्प है क्योंकि इसको आप एक साथ मल्टीपल डिवाइस में एक साथ चलाया जा सकता है मतलब यदि आप एक टाइम में मोबाइल और कंप्यूटर या टैबलेट में एक साथ चलाना चाहते हैं तो चला सकते हो और ये भी बात आपको जान लेनी चाहिए कि यदि आपको टेलीग्राम से यदि कोई इमेज डाउनलोड करते हो तो जिस डिवाइस में आपने टेलीग्राम डाउनलोड किया है उसी मे होगा।
मानलो यदि हम कंप्यूटर में टेलीग्राम ओपन करते है तो जो इमेज हमने ऑलरेडी मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है उसे फिर से कंप्यूटर में डाउनलोड करना पड़ता है जो की आपके कम्प्यूटर के स्टोर में सेव हो जायेगा।
टिप्स नंबर 2 :- Search Injan Feature
Open Telegram > Right side में कोंटे में सर्च का icon दिखेगा।
यह टिप्स यदि मुझसे पूछे तो काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यही जो फीचर है जो टेलीग्राम को सबसे अलग बनाती है क्योंकि गूगल की तरह एक सर्च इंजन है जो उन ग्रुप्स और चैनल्स को ढूंढने में मदद करती है जो आप खोजना चाहते है फॉर एग्जांपल यदि आप अपने स्टडी से रिलेटेड कोई Pdf या नोट्स आप रिलेटेड ग्रुप सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो।
टिप्स नंबर 3 :- Hide Mobile Number
Telegram Open > Three Line > Setting > Privacy and Security > Phone Number > Nobody को चुन लेना है।
यह फीचर व्हाट्सएप पर उपलब्ध नहीं है जो अपने आप में यूनिक है, इस फीचर की मदद से आप अपनी सिक्योरिटी को तगड़ी बना सकते हो यहां आप अपने नंबर को सिर्फ कॉन्टैक्ट में उपस्थित लोगों को ही अपना नंबर को दिखा सकते हो और अन्य किसी को नहीं यदि आप इन फीचर को यूज करना चाहते हो तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए
टिप्स नंबर 4 :- Multiple Profile Photo & Video
Open Telegram > Three line > Profile Photo को क्लिक करना है उसके बाद कैमरा प्लस का icon पर tap करना है।
ये कमाल का फीचर बहुत ही शानदार है क्योंकी आप अपने Profile photo के स्थान पर वीडियो भी डाल सकते हो और साथ ही फोटो भी जो एक इंस्टाग्राम के crousel पोस्ट या स्टेटस की भाती दिखाई देगा जो किसी चैनल या किसी बुक या कुछ भी जिसका आप एडवरटाइजमेंट करना चाहे कर सकते है
इस कमाल का फीचर का उपयोग करने के लिए आप ऊपर प्रोसेस को करें और फीचर का आनंद लें ।
नोट :- वीडियो की ध्वनि नहीं सुनाई देगी।
टिप्स नंबर 5 :- Send Massages Edit Feature
Send massage > one tap massge > Show Edit Option > Change Your falte
ओ भाई साब ये फीचर अबतक के सोशल मीडिया में किसी में नहीं है जैसे हम व्हाट्सएप का उदाहरण लेते है यदि हमसे कोई मैसेज गलत टाइप हो जाता है और send हो जाता है तो हम उसे डिलीट कर देते है और हमे फिर से टाइप करके send करना होता है लेकिन लेकिन टेलीग्राम में ऐसा बिल्कुल नहीं होता यदि आपसे कोई भी गलती होती है तो उस मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन दिया जाता है जो टेलीग्राम को अन्य सोशल मीडिया से काफी महत्वपूर्ण बनाता है।
Bonus Tip
टिप्स नंबर 6 :- Bot Features
Click Search Icon > Bot Name
यह टिप्स बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अपने आप में एक ऐसा फीचर है जो हर किसी को पसंद आती ही है ऑटोमेशन अब बताओ मुझे बहुत सारे गाने एक साथ डाउनलोड करना है या तो मैं एक एक न करके किसी सिंगर का नाम या गीत का नाम लिख दूंगा और उनका सभी गीत सेकंडो में मुझे शो होने जायेगा यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है पर मैं मजाक नहीं कर रहा हूं इसका आप प्रैक्टिकल तौर पर करना चाहते है तो मैं जो प्रोसेस बता रहा हूं उनको कर के देख लो आपको विश्वास हो जायेगा।
विधि :-
सबसे पहले आप अपने टेलीग्राम को ओपन कर लो
सर्च icon पर tap कर Lybot टाइप कर सर्च करें
उसके बाद आपको कुछ ऐसा icon का bot दिखेगा जो यह कार्य करती है
Bot के नाम पर क्लिक करने पर आपको सबसे नीचे start का ऑप्शन मिलेगा और अपना लैंग्वेज चुनने के लिए कहा जाएगा।
आपका bot आपका काम करने के लिए ready है अब आप यहां पर अपने song या किसी सिंगर का नाम सर्च करके देख सकते हो।
उससे रिलेटेड बहुत सारे song एक ही बार में शो हो जायेगा।
इतना ही नहीं आप अपने बहुत से काम को bot के माध्यम से कर सकते हो कुछ महत्वपूर्ण bot की जानकारी यहां दे रहा हूं जो कि मैं समझता हूं सब के पास होना चाहिए
कौन कौन से कामों को Telegram bots के माध्यम से किया जा सकता है? और bot का नाम
कुछ महत्वपूर्ण काम जो हर व्यक्ति करता ही है
नोट:- ऊपर दिए गए प्रोसेस सभी bot के लिए लागू होते हैं
1. Aio bot
इंस्टाग्राम से वीडियो/इमेज डाउनलोड करना।
इसके लिए आपको पोस्ट का लिंक bot के msg box पर send कर देना है।
2. All savar Bot
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना जो की आपके स्टोरेज में न आकर यूट्यूब पर ही रहता है वह स्टोरेज में लाया जा सकता है
बस आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उसका लिंक bot के msg box पर send करना है
3. Yandex image Search bot
गूगल से इमेज डाउनलोड करने से अच्छा bot की मदद से बहुत सारे इमेज एक साथ डाउनलोड कर सकते हो
इसके लिए आपको bot के msg box में @pic web लिखकर जो आप खोजना चाहते है उनका नाम टाइप कर देने पर ऑटोमैटिक इमेज शो हो जाता है।
4. Image to text [OCR] Bot
यदि आप किसी imge में लिखे सब्दो को text format में करना चाहते हो तो कर सकते हो।
इसके लिए आपको कोई text लिखा हुआ इमेज bot पर send करना है और कुछ सैकंडो बाद text formet प्राप्त हो जायेगा।
इस तरह के और अन्य काम bot की मदद से कर सकते हो आसानी से इससे मुझे एक मुहावरा याद आता है मै आपको बताना चाहूंगा "हर्रा लगे न फिटकरी और काम चोखा"
मुझे विश्वास है मै जो आपको बताने का प्रयास किया है उसे आप समझ गए होंगे, इसी तरह की और भी आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध है आप उसे पढ़ सकते हो। और हां इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न आप कॉमेंट कर सकते हो मै उसका उत्तर अवश्य दूंगा।
