फाइल्स और फोल्डर क्या है? What is Files and Folders
Working With Folders and Files
फाइल एवं फोल्डर को समझने के लिए हम ऑफिस टेबल की तरह आज का उदाहरण लेते हैं। टेबल की दराज को हम फोल्डर की तरह देख सकते हैं, और यदि दराज की दो या दो से अधिक भाग हो तो उसे हम उसका सब फोल्डर(sub folder) कह सकते हैं। इन फोल्डर एवं सब फोल्डर के अंदर रखे सामान जैसे फाइल रजिस्टर मैगजीन इत्यादि को फाइल कहेंगे।
फाइल्स एवं फोल्डर जिसे डायरेक्टरी भी कर सकते हैं उनके विषय में कुछ अन्य जानकारियां निम्न है
Files And Files Name
सिस्टम के विभिन्न प्रोग्राम के लिए अलग-अलग फाइल होते हैं जिस प्रकार किसी दराज में रखे हुए फाइल का अलग-अलग नाम लिखे होते हैं उसी प्रकार डिस्क ड्राइव एंड डायरेक्टरी सबडायरेक्टरी में रखे फाइल्स को भी अलग-अलग नाम दिया जाता है यदि किसी एक की स्थान पर रख दो या दो से अधिक फाइल्स का नाम एक है तो उनके विस्तारित नाम एक्सटेंशन नेम का अलग होना आवश्यक है फाइल के नाम को दो भागों में बांटे जाते हैं-
- Primary Name
- Extension Name
Smart.txt
इसमें जो (smart) लिखा है वह प्राइमरी नाम है और जो (.txt )लिखा हुआ है वह एक्सटेंशन नाम है
नया फोल्डर बनाना (Create a New Folder)
विंडो के किसी भी ड्राइव डेस्कटॉप या फोल्डर के अंदर में न्यू फोल्डर बनाने के लिए निम्न स्टेप्स का प्रयोग करेंगे
माउस के राईट बटन को डेस्कटॉप के खाली जगह पर क्लिक करेंगे
अब माउस पॉइंटर को नया ऑप्शन पर ले जाएंगे जिससे एक सब मेनू खुल जाएगा
इस सब मेनू के फोल्डर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
आप न्यू फोल्डर नमक नया फोल्डर बन जाएगा जिसके नाम को आवश्यकता अनुसार बदल सकते हैं
नोट:- विंडोज में हम फाइल के नाम को स्पेस के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं और नाम को 256 अक्षर तक टाइप कर सकते हैं
