दोस्तों आज हम qr code बनाना सीखेंगे आज के इस पूरे टॉपिक पर इसी की बातें आपसे करने के लिए आए है।
और मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की इस पूरे टॉपिक को धैर्यता से पूरा पढ़ें तभी आपको पूरा समझ में आयेगा।
चलिए तो अब अपने टाइटल को प्रेक्टली कर enjay के साथ शुरू करते है।
तो आपको सबसे पहले आप इस आर्टिकल के सबसे नीचे आपको एक लिंक का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में न्यू साइट ओपन हो जायेगी।
- इसके बाद आपका कोई website हो तो उसका url यहां पर Copy-Peste कर अपने वेबसाइट का QR Code बना सकते हो
- Free text
यहां पर आप free text लिखकर QR Code के माध्यम से खुफिया तरीके से text भेज सकते हो। - Contact -
- यदि आप बिजनेसमैन हो या जॉब करते हो तो अपना QR Code बना कर अपना थोड़ा टाइम बचा सकते हो।
आप अपने ऑफिस में अपने दुकान में कहीं पर भी QR Code का इस्तेमाल कर सकते हो।
• Phone
यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर का भी QR CODE बना सकते हो यदि आपसे कोई नंबर मांगे तो QR CODE को दे दीजिए।
Ooo..
Sorry..
मैं एक बात भूल रहा हूं की कैसे आप qr code download करोगे।
अपना बायोडाटा भरने के बाद आपको नीचे qr code के ठीक ऊपर इस तरह का icon दिखेगा उसे क्लिक कीजिए और इसे आप png फॉर्मेट में download कीजिए।
हो गया ........
बस हो गया ........
यही पर आप अपना qr code बना सकते हो
पूरी डिटेल आपको इस वीडियो के माध्यम से मिल जायेगा
QR Code बनाने के लिए नीचे क्लिक करें ।
👇👇👇👇