मोबाइल हैंग होने से पहले ये सावधानियां बरतें नहीं तो भुगतना पड़ेगा
मोबाइल बार बार हैंग हो रहा है इन तरीकों से ठीक करिए
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग में दोस्तों यदि आपको भी मोबाइल हैंग होने की समस्या है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी को आजमाकर देखें मुझे पूर्णता विश्वास है कि इस ब्लॉग में आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
हर कोई चाहता है कि उनका मोबाइल हर समय बढ़िया चले लेकिन ठीक इसके विपरित होता है ऐसा क्यों क्योंकि बहुत लोग सिर्फ मोबाइल को भरते ही जाते है और स्टोरेज को देखते ही नहीं या कई लोग ऐसे भी होते है जिनका मोबाइल का स्टोरेज खाली होता है फिर भी हैंग होता है इतना ही नहीं किसी में इमेज और कैमरा ओपन नहीं होता कैमरा ओपन भी हो जाता है तो फोटो क्लिक नहीं होता। इसी के चलते बहुत लोग चिड़चिड़ा जाते है और मोबाइल को पटक देते है। ये आपके साथ हुआ है या नहीं सिर्फ जिनका मोबाइल कभी हैंग हुआ है वही नीचे कमेंट करेंगे।
महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर किसी के दिमाग में आता ही है
- क्यों होती है मोबाइल हैंग?
- मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाएं?
- क्या थर्ड पार्टी ऐप रखने से हैंग होता है फोन?
इन सारी दिक्कत का सलूशन लेकर ही इस ब्लॉग में आया हूं मोबाइल बार बार हैंग हो रहा है इन तरीकों से करिए ठीक। यहां पर जो जो प्रोसेस बताने वाला हूं यदि आप वो कर लेते हो तो आपका मोबाइल एकदम smoth run करेगा।
इतना ही नहीं आप गेम भी खेल पाएंगे लेकिन कोई सर्वर वाला गेम यानी फ्री फायर जैसी गेम खेलोगे तो हैंग हो सकता है, इसकी मै कोई गारंटी नही नहीं दूंगा।
मोबाइल हैंग होने के कारण हम मोबाइल को बार बार reset करते है या फिर ऐसा कोई जुगाड या ऐसा कोई ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं जो मोबाइल को खाली करने के बजाय और हैंग होने का कारण बन जाता है और फिर और अन्य तरीका या फिर यूट्यूब या गूगल बच जाता है जो हमारे प्रोब्लम का सलूशन दे सकता
है अब हम सर्च करते है कि मोबाइल हैंग को कैसे ठीक करे
हमे बहुत सारे रिजल्ट उपलब्ध होते हैं हम कन्फ्यूज हो जाते है की हम ये कार्य करे या ये मतलब कुछ भी।
आपको यहां पर जो भी बताया जाएगा वह एकदम जेन्यून तरीका है जो सभी को करना ही चाहिए।
- क्यों होती है मोबाइल हैंग?
यहां पर जो भी बताने वाला हूं अपने अनुभव से बता रहा हूं यह घटना कभी न कभी आपके मोबाइल में भी हुआ होगा।
ज्यादातर मोबाइल हैंग का कारण स्टोरेज जरूरत से ज्यादा भर जाना। रैम और रोम का कम होना भी हो सकता है। जरूरत से ज्यादा ऐप रखना। जरूरत से ज्यादा use करना भी एक वजह है मोबाइल हैंग होने का । वायरस का कारण भी हो सकता है जो बड़ी बड़ी फोल्डर के जैसे होते है जिनका फोन में उसका काम नहीं होता है जो मोबाइल के स्टोरेज को भर देती है
- मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाएं?
मोबाइल को हैंग होने से बचाने के लिए आपको यहां पर कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स दे रहा हु जिससे आपका मोबाइल कभी हैंग नहीं होगा:-
अपने मोबाइल के ज्यादा से ज्यादा क्लाउड स्टोरेज का यूज करें
मोबाइल की स्टोरेज 30- 40% खाली रहना चाहिए जिससे मोबाइल कभी भी हैंग नहीं होगा।
हमेशा मोबाइल को अनवांटेड चीज़े को रिमूव करते रहें।
एक ऐसे ऐप जो आपके जंक फाइल को रिमूव करने के लिए बेस्ट है उसका नाम है गूगल फाइल्स जो यदि आपके मोबाइल में है तो ठीक है नहीं है तो डाउनलोड करके उसका यूज करे मोबाइल को क्लीन करने के लिए ।
आपके मोबाइल में यदि पिक्चर जो लगभग 2.30 घंटे का होता है यदि आपने उसे देख लिया है तो उसे मोबाइल में न रहने दे उसे रिमूव कर दे या उसको किसी पेनड्राइव में स्टोर करके रख दें जिससे आपको फोन अच्छा चले।
यदि आपके मोबाइल में इंपोर्टेंट फाइल है जिसे आप रिमूव करना नहीं चाहते उसे आप पेनड्राइव या अपने किसी अन्य डिवाइस(कंप्यूटर/लैपटॉप) पर सुरक्षित सेव कर लें।
यदि आपके बहुत सारे इमेजेस है और उसे आप रिमूव करना नहीं चाहते तो आप गूगल फोटोज एप्लीकेशन का यूज करके अपने सारे इमेजेस को स्टोर करके रख सकते हो आपका इमेज आपके ईमेल में सुरक्षित रहेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको अपना ईमेल और पासवर्ड नहीं भूलना है ।
हां यदि आपके pdf Document है तो उसे आप टेलीग्राम पर सेव करके रख सकते हो और भी टेलीग्राम की टिप्स एंड ट्रिक्स आपको हमारे ब्लॉग पर देखने को मिल जायेगा। मैं अपना तरीका बताता हूं आपको मै अपने सारे pdf फाइल्स Google Drive पर सेव करके रखता हूं जिससे मेरा मोबाइल हमेशा खाली खाली रहता है और बहुत अच्छे से चलता है।
इन सारे तरीकों का यूज करें और अपने मोबाइल को हैंग होने से बचाएं।
- क्या थर्ड पार्टी ऐप रखने से हैंग होता है फोन?
नहीं ऐसा इश्यू तो कभी नहीं आया है फिर यह हमारे सिक्योरिटी को दरकिनार कर हमे असुरक्षित करती है और हां ये भी हो सकता है कि हमारे मोबाइल का कंट्रोल थर्ड पार्टी ऐप के पास हो जाता है इससे हैंग नहीं इसे hack कहा जाएगा यहां पर कई लोगो का कन्फ्यूजन भी दूर हो गया। Hang मतलब मोबाइल चल ही रही है और अचानक रुक जाना गर्म हो जाना बैक हो जाना ये सभी हैंग
Hack मतलब यदि आपका मोबाइल हैक हो गया तो आपके कंट्रोल से बाहर हो जाता है यानी आपके सारे मैसेज या सारे कॉन्टैक्ट या सारी जानकारियां हैकर के पास चली जाती है।
मैने जो भी जानकारी देने का प्रयास किया है वह आपके काफी काम आयेगी मुझे आशा है।
टेलीग्राम पर सेव करके रख सकते हो और भी टेलीग्राम की टिप्स एंड ट्रिक्स आपको हमारे ब्लॉग पर देखने को मिल जायेगा। मैं अपना तरीका बताता हूं आपको मै अपने सारे pdf फाइल्स Google Drive पर सेव करके रखता हूं जिससे मेरा मोबाइल हमेशा खाली खाली रहता है और बहुत अच्छे से चलता है।
इन सारे तरीकों का यूज करें और अपने मोबाइल को हैंग होने से बचाएं।
क्या थर्ड पार्टी ऐप रखने से हैंग होता है फोन?
नहीं ऐसा इश्यू तो कभी नहीं आया है फिर यह हमारे सिक्योरिटी को दरकिनार कर हमे असुरक्षित करती है और हां ये भी हो सकता है कि हमारे मोबाइल का कंट्रोल थर्ड पार्टी ऐप के पास हो जाता है इससे हैंग नहीं इसे hack कहा जाएगा यहां पर कई लोगो का कन्फ्यूजन भी दूर हो गया। Hang मतलब मोबाइल चल ही रही है और अचानक रुक जाना गर्म हो जाना बैक हो जाना ये सभी हैंग है
Hack मतलब यदि आपका मोबाइल हैक हो गया तो आपके कंट्रोल से बाहर हो जाता है यानी आपके सारे मैसेज या सारे कॉन्टैक्ट या सारी जानकारियां हैकर के पास चली जाती है।
मैने जो भी जानकारी देने का प्रयास किया है वह आपके काफी काम आयेगी मुझे आशा है।